कंगना रनौट की फिल्म मणिकर्णिका को लेकर ब्राह्मण समाज बिफरा, क्यों?

0
249

मुम्बई। फिल्म पद्मावत के बाद अब कंगना रनौट अभिनीत फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी भी मुश्किल में फंसी। ब्राह्मण समाज के एक संगठन ने फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी को लेकर एतराज व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार सर्व ब्राह्मण महासभा ने फिल्म निर्माता कमल जैन को पत्र लिखकर फिल्म के संदर्भ में कुछ जानकारियां देने को कहा है। पूछा गया है कि इस फिल्म की पटकथा तैयार करने के लिए किन इतिहास​कारों की मदद ली है।

सूत्रों के अनुसार इस संगठन को झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार के साथ छेड़छाड़ करने का शक है। कहा जा रहा है कि फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी में रानी लक्ष्मीबाई का एक अंग्रेज के साथ अफेयर दिखाने का साहस किया जा रहा है।

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में संगठन ने जयपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रशासन को फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी की शूटिंग रोकने की अपील की थी और तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था।

गौरतलब है कि सर्व ब्राह्मण महासभा ने​ हाल ही में फिल्म पद्मावत की रिलीज को रोकने के लिए राजपूत समाज का समर्थन किया था।

बता दें कि फिल्म मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी की शूटिंग मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ मशहूर स्थानों पर की गई है। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अंकिता लोखंडे, सोनू सूद और डैनी भी अहम भूमिकाओं में है।

सुनने में आया है कि विवाद के कारण अप्रैल 2018 में रिलीज होने वाली मणिकर्णिका : द क्वीन आॅफ झांसी अगस्त 2018 में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।