जिम्‍मी की शोरगुल को मिला U/A प्रमाण पत्र

0
218

मुम्‍बई। बॉलीवुड अभिनेता जिम्‍मी शेरगिल की अगले महीने रिलीज होने जा रही मुजफ्फरनगर 2013 दंगों आधारित फिल्‍म ‘शोरगुल’ को सेंसर बोर्ड से यू/ए प्रमाण पत्र मिला है।

मिड डे डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्‍म निर्माता अमन सिंह ने सेंसर बोर्ड द्वारा दिए यू्/ए प्रमाण पत्र पर खुशी जाहिर की है।

jimmy shergill
फिल्‍म राजनीति ड्रामा है, जिसको एक हिंदू लड़के और मुस्‍लिम लड़की की मासूम दोस्‍ती के इर्द गिर्द बुना गया है। लड़के की मौत के बाद भड़की हिस्‍सा कहानी में नया मोड़ लाएगी।

मुजफरनगर दंगों पर आधारित इस फिल्‍म में जिम्‍मी शेरगिल एक मजबूत नेता की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिसको अपनी छवि धूमिल होने का डर पैदा हो जाता है। हालिया, एक प्रेस वार्ता में जिम्‍मी शेरगिल ने इच्‍छा जाहिर की थी कि शोरगुल फिल्‍म से युवाओं में संवाद शुरू होना चाहिए।

जिम्‍मी शेरगिल के अलावा फिल्‍म आशुतोष राणा, संजय सूरी, हितेन तेजवानी भी नजर आएंगे। फिल्‍म शोरगुल में मुजफरनगर के दंगों को करीब से दिखाने का प्रयास किया जाएगा, ऐसा सुनने में आया है।

ऐसा मानना जा रहा था कि फिल्‍म को यू/ए प्रमाण पत्र मिलना मुश्‍किल है, मगर, सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म को देखने के बाद कथित तौर पर अधिक आपत्‍ति नहीं जताई। हालांकि, हलकी सी कांट छांट करने की सलाह जरूर दी है।

जिम्‍मी शेरगिल अभिनीत फिल्‍म 24 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्‍म का निर्देशन जितेंद्र तिवारी और पी सिंह ने किया है।