प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर रिया चक्रवर्ती, पूछताछ के लिए बुलाया

0
1490

बुधवार का दिन रिया चक्रवर्ती के लिए काफी भारी रहा, एक तो सर्वोच्‍च अदालत से राहत नहीं मिली, और दूसरी तरफ प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर पेश होने को कहा है।

Rhea Chakraborty
Rhea Chakraborty – PR

प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को विभाग के मुम्‍बई कार्यालय में शुक्रवार को खुद पेश होने के लिए कहा है।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने तीन लोगों से पूछताछ की है, जिनमें रिया चक्रवर्ती के सीए, सुशांत सिंह राजपूत के सीए और घरेलू मैनेजर सैमुअल मिरांडा शामिल हैं।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, ‘प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मुंबई कार्यालय में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में बयान दर्ज कराने लिए कहा है।’

गौर तलब है कि जुलाई 2020 के अंतिम हफ्ते में सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उनके अन्‍य करीबियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

इस प्राथमिकी में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके करीबियों पर अभिनेता के वित्‍तीय लेन देन में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे।