ऋतिक रोशन की वकालत करने उतरे फरहान अख्तर ने लिखा खुला तार्किक पत्र

0
246

मुम्बई। हाल ही में ऋतिक रोशन ने कंगना रनौट की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर अपना पक्ष रखते हुए खुला पत्र लिखा था और उसके बाद एक ख़बरिया चैनल के साथ विशेष बातचीत में भी अपना पक्ष रखा।

लेकिन, इस मामले में जिंदगी न मिलेगी दोबारा स्टार फरहान अख़्तर भी कूद पड़े हैं। फरहान अख़्तर ने ऋतिक की वकालत करते हुए कंगना रनौट के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया और इसको टीआरपी हासिल करने का हाथकंडा तक करार दिया।

फरहान अख़्तर ने अपने पत्र में लिखा कि सात साल लंबे रिश्ते में कंगना रनौट के एक भी एक सबूत नहीं है, जो संबंध होने की गवाही देता हो। फ्रांस में सगाई करने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन, एक भी तस्वीर नहीं, जो साबित कर सके।

जब ऋतिक रोशन की ओर से जांच के लिए साइबर क्राइम ब्रांच को अपने सारे डिजीटल डिवाइस सौंप दिए गए हैं, तो कंगना रनौट की ओर से कानून का सहयोग करने में आना कानी क्यों हो रही है?

इसके अलावा ईमेलों के लेन देन पर भी फरहान अख़्तर ने कहा कि जब सात साल तक लंबे संबंध चले हैं, तो कोई अपने आपको दूसरे का ईमेल खाता हैक करके ईमेल क्यों करेगा?

फरहान अख्तर ने कहा, ‘यह टीआरपी के लिए तो अच्छा हो सकता है, लेकिन, स्वाद के लिए बेहद घातक है।’

फरहान अख़्तर ने उस तस्वीर पर भी निशाना साधा, जिसमें ऋतिक रोशन और कंगना रनौट नजर आए थे। अख़्तर के हिसाब से वो तस्वीर फोटोशॉप द्वारा क्रॉप करके तैयार की गई है, जिसमें से ऋतिक रोशन की तत्कालीन पत्नी को भी गायब किया गया है।