महिला दिवस और राम गोपाल वर्मा के ट्विट में सनी लिओनी

0
226

मुम्‍बई। मौका कोई भी हो। लेकिन फिल्‍मकार राम गोपाल वर्मा व्‍यंगात्‍मक और विवादित ट्विट करने का मौका हाथ से निकलने नहीं देते।

जी हां, सरकार 3 निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने महिला दिवस पर भी जमकर ट्विटबाजी की। इस दौरान वर्मा ने लिखा, ‘महिला दिवस को पुरुष दिवस कहना चाहिये क्‍योंकि पुरुष महिला की तुलना में महिला को अधिक सेलिब्रेट करते हैं।’

एक अन्‍य ट्विट में राम गोपाल ने कहा, ‘वहां पुरुष दिवस नहीं है क्‍योंकि साल के सारे दिवस पुरुषों से संबंधित हैं और केवल महिलाओं के लिए एक दिन?’

रंगीला निर्देशक ने कहा, ‘कम से कम पुरुष दिवस पर तो महिलाओं द्वारा पुरुषों को नहीं कोसा जाना चाहिये और कम से कम उनको थोड़ी सी आजादी मिलनी चाहिये।’

फिल्‍मकार राम गोपाल ने एक अन्‍य ट्विट में कहा, ‘मैं दुआ करता हूं कि विश्‍वभर की महिलाएं पुरुषों को उतनी खुशी दें, जितनी कि सनी लिओनी देती हैं।’