राजकुमार हिरानी की संजू पहुंची 300 करोड़ के क्लब में

0
230

मुम्बई। संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म संजू ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर निरंतर दबदबा बनाया हुआ है। शुरूआती दो दिनों में 50 करोड़ का मार्का पार करने वाली फिल्म संजू ने 16 दिनों में 300 करोड़ का मील पत्थर पार किया।

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और परेश रावल अभिनीत फिल्म संजू ने बीते दिन 6.75 करोड़ का कारोबार करते हुए 300.58 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

गौरतलब है कि संजू राजकुमार हिरानी की दूसरी फिल्म है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश किया जबकि रणबीर कपूर की पहली फिल्म।

29 जून 2018 को रिलीज हुई राजकुमार हिरानी निर्देशित संजू 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सातवीं फिल्म है। इससे पहले पीके, बजरंगी भाईजान, सुल्तान, दंगल, टाइगर जिंदा है, पद्मावत ने 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश कर चुकी हैं जबकि प्रभास अभिनीत बाहुबली 2 ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर 500 करोड़ का कारोबार किया था।

दिलचस्प बात तो यह है कि साल 2018 में 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश करने वाली दूसरी फिल्म संजू है। इससे पहले साल 2016 में दंगल और सुलतान ने एक ही साल में 300 करोड़ के क्लब में प्रवेश किया था।