7 जुलाई को रिलीज होगी बाल तस्‍करी आधारित फिल्‍म द स्‍लम स्टार्स

0
326

बठिंडा। बाल तस्करी और बाल यौन शोषण आधारित फिल्‍म द स्‍लम स्‍टार्स, जो पहले 30 जून को रिलीज होने वाली थी, 7 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्‍म का निर्देशन संदीप सिंह बावा ने किया है जबकि फिल्‍म का निर्माण हरप्रीत कौर ढिल्‍लों ने किया है।

फिल्‍म द स्‍लम स्‍टार्स की कहानी तीन बच्‍चों गुडिया, घनैया और चंदू के इर्दगिर्द घूमती है, जो घुतन नामक डॉन को चकमा देकर भागने में सफल होते हैं। डॉन घुतन को एक राजनेता का आशीर्वाद प्राप्‍त है। क्‍या घुतन के चुंगल से भाग निकले गुड़िया, चंदू और घनैया सुरक्षित हैं? क्‍या इनकी मदद के लिए कोई आगे आएगा? इन सवालों के जवाब तो 7 जुलाई 2017 को ही मिलेंगे।

मेरे के लिए द स्‍लम स्‍टार्स काफी चुनौतीपूर्ण फिल्‍म थी : रिधिमा मल्‍होत्रा

फिल्‍म द स्‍लम स्‍टार्स में गुडिया की भूमिका अदा करने वाली रिधिमा मल्‍होत्रा ने फिल्‍मी कैफे से बात करते हुए कहा, ‘मैं गुरूग्राम की रहने वाली हूं। यह फिल्‍म मेरे के लिए काफी चुनौतीपूर्ण थी क्‍योंकि मेरे और गुडिया के रहन सहन में जमीं आसमां का अंतर है। मैं फिल्‍म बनाने से पहले गंदगी के ढेर के निकट भी नहीं जाती थी। अगर, गंदगी के ढेर के पास से गुजरना भी पड़ता था, तो मुंह नाक सिकोड़कर कर निकलती थी।’

सावधान इंडिया  में काम कर चुकीं रिधिमा मल्‍होत्रा ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैंने फिल्‍म में अपने किरदार को करीब से समझने के लिए स्‍लम इलाकों के चक्‍कर काटे। मैंने स्‍लम इलाके के बच्‍चों के रहन सहन को करीब से देखने का प्रयास किया। मैंने अपने किरदार के साथ पूरा न्‍याय करने की कोशिश की है।’

द स्‍लम स्‍टार्स में चंदू की भूमिका निभाने वाले चिरागदीप ने कहा, ‘मुझे इस फिल्‍म में काम करके काफी मजा आया। इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान मुझे काफी कुछ जानने और समझने को मिला।’

चिरागदीप इससे पहले पंजाबी फिल्‍म बंबूकाट, सरदार और सरदार 2 में भी अहम भूमिका निभा चुका है। इसके अलावा यशवन चोपड़ा, अभिराज ठाकुर, बलकार सिंह ढिल्‍लों, सुरविंदर विक्‍की, गुरप्रीत सिंह, हैरी सचदेवा आदि भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

More News