इसलिए कभी माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्‍चन ने स्‍क्रीन शेयर नहीं की!

0
518

माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्‍चन ने अपने दशकों लंबे करियर में ‘छोटे मियां बड़े मियां’ के स्‍पेशल नंबर ‘मखना’ को छोड़कर कभी भी साथ काम नहीं किया, यह बात केवल कोई संयोग नहीं बल्कि इसके पीछे एक गहरा राज छुपा है।

बता दें कि साल 1984 में फिल्‍म अबोध से अपने करियर की शुरूआत करने वाली माधुरी दीक्षित ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिसने एक ही परिवार की दो पीढि़यों के साथ ऑनस्‍क्रीन रोमांस या काम किया है।

बात 1980 के दशक की है, जब माधुरी दीक्षित फिल्‍म जगत में प्रवेश कर चुकी थी। माधुरी दीक्षित की शुरूआती कुछ फिल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर कोई जादू न छोड़ा। और माधुरी दीक्षित को असल पहचान एन चंद्रा निर्देशित तेजाब से मिली। इस‍ फिल्‍म में माधुरी दीक्षित अनिल कपूर के साथ नजर आई थीं।

कहा जाता है कि इस फिल्‍म के दौरान अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित में काफी अच्‍छे दोस्‍ताना संबंध में बने। दोनों ने साथ में लगातार काफी फिल्‍में की। काम के सिलसिले में दोनों एक दूसरे से सलाह वगैरह भी लेने लगे थे।

इस दौरान माधुरी दीक्षित को अमिताभ बच्‍चन के साथ फिल्‍म का प्रस्‍ताव मिला था, जो माधुरी दीक्षित ने स्‍वीकार नहीं किया था। इस प्रस्‍ताव को अस्‍वीकार करने के पीछे अनिल कपूर का सुझाव था क्‍योंकि अनिल कपूर नहीं चाहते थे कि माधुरी दीक्षित अमिताभ बच्‍चन के साथ स्‍क्रीन शेयर करे।

इसके अलावा दूध का कर्ज भी माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी, जो अनिल कपूर के मना करने पर माधुरी दीक्षित ने छोड़ दी थी। इसके कारण जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर में कथि‍त तौर पर मतभेद भी पैदा हो गए थे।