मुम्बई। जैसा कि हमने पिछले दिनों बताया था कि कंगना रनौट तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन आधारित फिल्म थलैवी और जया में मुख्य भूमिका निभाने जा रही हैं।
इस मामले में एक और दिलचस्प ख़बर निकल कर सामने आ रही है कि कंगना रनौट को इस फिल्म के लिए भारी भरकम मेहनताना दिया जाएगा।
यदि सूत्रों और मीडिया रिपोर्टों पर विश्वास करें तो तमिल और हिंदी भाषा में बनने वाली इस फिल्म के लिए कंगना रनौट को 24 करोड़ रुपये बतौर मेहनताना दिए जाएंगे। निर्माता निर्देशक का मानना है कि कंगना रनौट उत्तर भारत और दक्षिण भारत के सिने दर्शकों को प्रभावित करने का दम रखती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले इस किरदार के लिए एश्वर्या राय बच्चन और विद्या बालन के नाम पर विचार किया गया था। फिलहाल, कंगना रनौट मेंटल है क्या और पंगा दोनों फिल्मों की शूटिंग पूरी करने में व्यस्त हैं।
यदि कंगना रनौट को मिलने वाले मेहनताने की बात सत्य है, कंगना रनौट पहली बॉलीवुड अभिनेत्री होंगी, जिनको दक्षिण भारत से इतनी बड़ी पेशकश मिली हो।