ए वेडनसडे जैसी शानदार क्राइम थ्रिलर में अनुपम खेर के साथ काम करने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुपम खेर के स्वभाव पर गहरा प्रहार किया और उनको जोकर तक कह दिया।
दरअसल, हाल ही में नसीरुद्दीन शाह ने सीएए को लेकर चल रहे विवाद पर एक मीडिया हाउस से विशेष बातचीत की। इस दौरान नसीरुद्दीन शाह से एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में अभिनेता ने अनुपम खेर के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं ट्वटिर पर नहीं हूं। अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर हैं, लेकिन, मुझे नहीं लगता कि उनको गंभीरता से लेने की कोर्इ जरूरत है। वह जोकर और चापलूस हैं।’
इतना ही नहीं, नसीरुद्दीन शाह ने दावा कि वह ही नहीं, बल्कि एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन यह बात कह सकता है। उनका बर्ताव साइकोपैथिक है। यह उनके खून में है और वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं।
इसके बाद अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को करार जवाब देने के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें अनुपम खेर ने कहा, ‘जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब। ????’
दरअसल, अनुपम खेर सीएए के पक्षधार हैं और नसीरुद्दीन शाह इसके विरोध में हैं। इसके अलावा इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मेरे पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है। मैं इसे पेश नहीं कर सकता। क्या इसका मतलब है कि हम सभी को बाहर कर दिया जाएगा। मुझे ऐसा कोई आश्वासन नहीं चाहिए कि मुसलमानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं चिंतित नहीं हूं।’