सनम तेरी कसम’ का चला जादू, केवल दो दिन में छुआ चौंकाने वाला आंकड़ा!

0
18988

बॉलीवुड में कभी-कभी कुछ फिल्में वक्त से पहले रिलीज़ हो जाती हैं और अपना जादू नहीं बिखेर पातीं, लेकिन जब वही फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में आती है, तो तहलका मचा देती है! ऐसा ही हुआ 2016 में आई रोमांटिक ड्रामा सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) के साथ, जो इस बार दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।

Sanam Teri Kasam Poster

अभिनेता हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) स्टारर इस फिल्म को दोबारा रिलीज़ किया गया और बस दो दिनों में ही इसने अपने पहले बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार कर लिया! फिल्म ने शुक्रवार को ₹5.14 करोड़ और शनिवार को ₹6.22 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे इसकी कुल कमाई ₹11.36 करोड़ तक पहुंच गई।

हर्षवर्धन राणे ने इस शानदार सफलता पर इंस्टाग्राम के जरिए दर्शकों को धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। वहीं, बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम और स्टाइल आइकन अर्जुन रामपाल ने भी सोशल मीडिया पर हर्षवर्धन को बधाई दी।

दिलचस्प बात यह है कि जब यह फिल्म 2016 में रिलीज़ हुई थी, तब इसे खास सफलता नहीं मिली थी और सिर्फ ₹8 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी। लेकिन अब, इसकी दोबारा रिलीज़ ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है!

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस सोहम रॉकस्टार प्रोडक्शंस ने पिछले साल सनम तेरी कसम 2 की घोषणा कर दी थी। लगता है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस बॉक्स ऑफिस पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद सीक्वल बनाने में अपनी कोशिशों को तेज करेगा। अब दर्शकों को बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार है!