Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsकार्ति स्‍टारर तमिल फिल्‍म कैदी के हिंदी रीमेक की तैयारी

कार्ति स्‍टारर तमिल फिल्‍म कैदी के हिंदी रीमेक की तैयारी

जी हां, कार्ति (Karthi), नरेन, अर्जुन दास अभिनीत फिल्‍म तमिल कैदी (kaithi) के हिन्‍दी रीमेक की घोषणा हो चुकी है। इस फिल्‍म के निर्माण के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वारियर पिक्चर्स ने हाथ मिलाया है।

मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस एंटरटेनमेंट ने ड्रीम वारियर पिक्चर्स के एसआर प्रकाशबाबू और एसआर प्रभु के साथ मिलकर 2019 की तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म “कैदी” का हिंदी रीमेक बनाना तय किया है।

गौरतलब है कि कैदी एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर है, जिसे पिछली दिवाली पर रिलीज किया गया था और फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की थी। कैदी को आलोचकों से अत्यधिक सकारात्मक समीक्षा मिली थी और कलाकारों के शानदार परफॉर्मेंस को बेहद सरहाया गया था। लोकेश के निर्देशन और पटकथा ने फिल्म निर्माण का बेहतरीन नमूना पेश किया था।

ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के एसआर प्रभु कहते हैं, ‘कैदी एक ऐसी फिल्म है जिसमें कोई हीरोइन नहीं है और ना ही कोई गाना है, बस 100% एक्शन शैली फ़िल्म है। इन सबके बावजूद, दीवाली त्योहार के दिन रिलीज़ होने वाली कैदी दक्षिण में पारिवारिक दर्शकों के बीच एक बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर के रूप में सामने आई थी। इसके हिंदी रीमेक के लिए हमने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। यह हाई-ऑक्टेन फिल्म निश्चित रूप से भारतभर में दर्शकों का मनोरंजन करेगी।’

इस सहयोग से उत्साहित, रिलायंस एंटरटेनमेंट के ग्रुप सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा,”कैदी एक मनोरंजक थ्रिलर है और सभी प्रसिद्ध पुलिस और अपराधियों को ट्रिब्यूट है, जिनके बारे में आप सोच सकते हैं। और फिर भी यह ऐसा कुछ है जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। मैं वास्तव में इस सहयोग के लिए तत्पर हूं और एक दमदार क्रिएटिव टीम के साथ आ रहा हूं जो फिल्म के हिंदी रीमेक के साथ सही न्याय करेगी।’

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments