मुम्बई। जी हां, बॉलीवुड में 25 साल लंबी पारी खेलने वाले अभिनेता और फिल्म निर्माता अक्षय कुमार अन्य समकालीन सितारों की तरह निर्देशन में कदम नहीं रखेंगे।
दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार से जॉली एलएबली 2 के निर्माता निर्देशक की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पूछा गया था कि क्या आगे चलकर अक्षय कुमार भी निर्देशन में कदम रखना चाहते हैं?

तो अक्षय कुमार ने हंसते हुए कहा, ‘मैं निर्देशन में कभी कदम नहीं रखूंगा, क्योंकि मैं बहुत सारे निर्देशकों के साथ काम कर चुका हूं, उनकी हालत जानता हूं। मैं निर्देशन नहीं करूंगा, मैं खुश रहना चाहता हूं।’
हाल ही में 100 करोड़ के क्लब में प्रवेश पाने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 2 के अभिनेता का जवाब सुनकर उनके बगल में बैठे फिल्म निर्देशक सुभाष कपूर मुस्कराते हुए नजर आए।
फिलहाल, अक्षय कुमार अपनी दो आगामी फिल्म नाम शबाना और टॉयलेट एक प्रेम कथा के प्रचार में जुट चुके हैं।












