मुम्बई। फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के शीर्षक में बाबूमोशाय केवल बंदूरबाज के रूप में नजर आते हैं। लेकिन, फिल्म का टीजर बाबूमोशाय के अंदर मौजूद अन्य बाजों से भी मुलाकात करवाता है।
फिल्म डायलॉग के अनुसार बाबूमोशाय यमराज के लिए आउटसोर्सिंग (पैसे लेकर हत्या करना) का काम करते हैं। इसके बदले में बाबूमोशाय को पैसे मिलते हैं।
बाबूमोशाय बंदूकबाज का टीजर दिखाता है कि बाबूमोशाय केवल बंदूकबाज ही नहीं बल्कि शोबाज, दारूबाज और रंडीबाज भी हैं।
निर्देशक ने कहा सेक्स करो, तो अभिनेत्री ने छोड़ी फिल्म!
बाबूमोशाय बंदूकबाज के टीजर की शुरूआत काफी बेहतरीन है। सुबह का समय है बाबूमोशाय जंगल पानी के लिए रेडियो लेकर निकले हैं। इसके बाद टीजर तेज गति से भागता है, बाबूमोशाय के अलग अलग चरित्रों को पेश करता है।
ट्रेलर में बंदूकबाजी और रंडीबाजी पर अधिक ध्यान दिया गया है। नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपने किरदार के अनुरूप ठीक लग रहे हैं।
फिल्मकार कुशन नंदी निर्देशित फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अलावा बिदिता बेग, जतिन गोस्वामी, श्रद्धा दास, मुरली शर्मा, दिव्या दत्ता भी अहम किरदार में हैं।