मुम्बई। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया निर्देशित फिल्म रागदेश का पोस्टर गुरूवार को रिलीज किया गया। रेड फोर्ट ट्रायल्स आधारित इस फिल्म में अभिनेता अमित साध, कुणाल कपूर और मोहित मारवाह लीड भूमिका अदा कर रहे हैं।
फिल्म रागदेश की कहानी रेड फोर्ट ट्रायल्स के सबसे चर्चित कोर्ट मार्शल पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश शासन ने कर्नल प्रेम सहगल, कर्नल गुलबख्श सिंह ढिल्लों, और मेजर जनरल शाह नवाज खान के खिलाफ मुकद्दमा चलाया था।
फिल्म रागदेश का निर्माण राज्य सभा की ओर से किया गया है जबकि यूएफओ मूवीज राज्य सभा के इस उद्यम में रणनीतिक सहयोगी के रूप में शामिल है, जो पूरे भारत में फिल्म रिलीज में सहयोग करेगा। फिल्म रागदेश 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
28 जुलाई के दिन भांजे को टक्कर, और भतीजे को साथ देंगे अनिल कपूर
राज्य सभा टेलीविजन के सीईओ और एडिटर इन चीफ गुरदीप सिंह सैप्पल ने कहा, ‘सार्वजनिक प्रसारणकर्ता होने के नाते, एारएसटीवी महसूस करता है कि इतिहास को मनोरंजक रूप में जनता के सामने लाना उसका दायित्व है। हमने हमेशा महसूस किया है कि कहने के लिए इतिहास में बहुत आकर्षक कहानियां हैं और फिल्में कहानियों को कहने का सबसे शक्तिशाली और मनोरंजक माध्यम है।’
फिल्मकार तिग्मांशु धुलिया ने कहा, ‘यह स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण अध्याय को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर था। यह फिल्म असली नायकों के बारे में है, जो शक्तिशाली ब्रिटिश शासन के खिलाफ हथियार से युद्ध लड़े।’