मुम्बई। सोशल मीडिया के शौकीन अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर फेसबुक प्रबंधन की अनदेखी का खुलकर शिकवा किया।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन का फेसबुक पन्ना बेहतर तरीके से काम नहीं कर रहा है और इस बात को लेकर अमिताभ बच्चन काफी परेशान चल रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने कुछ दिन पहले 25 जून को भी इस बारे में ट्विटर पर शिकायत की थी।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर शिकायत करते हुए लिखा, ‘अरे यार एफबी… तू क्यों नहीं खुलता है मेरे लिए फुल में… डालना है यार उसमें कुछ बातें मेरी!!” इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें अमिताभ बच्चन सवालिया हाव भाव देते हुए नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन एकलौते ऐसे फिल्म स्टार हैं, जो अपनी ट्विटर पोस्ट के साथ पोस्ट संख्या भी लिखते हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन को ब्लॉग लिखने का भी काफी शौक है। अमिताभ बच्चन ने इस शौक को पूरा करने के लिए Tumblr नामक वेबसाइट पर अपना ब्लॉग बनाया हुआ है।
लगता है कि अमिताभ बच्चन का फेसबुक काम करने लग चुका है, क्योंकि कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने इस पर पोस्ट किया।