मुम्बई। फिल्म जब हैरी मेट सेजल का दूसरा गाना बीच बीच में रिलीज होने से पहले फिल्म का पांचवां मिनी ट्रेलर सामने आ चुका है। यूट्यूब पर रिलीज हुए इस मिनी ट्रेलर का शीर्षक रिंग कहां है? रखा गया है।
जब हैरी मेट सेजल का शुरूआती नाम द रिंग ही थी। फिल्म की कहानी रिंग के इर्दगिर्द घूमती है। अनुष्का शर्मा की सगाई वाली रिंग कहानी खो जाती है और अनुष्का शर्मा उस रिंग को खोजने के लिए शाह रुख खान का सहारा लेती हैं, जो गाइड है।
इस ट्रेलर में अनुष्का शर्मा और शाह रुख खान की ट्यूनिंग बाकमाल है। दोनों की डायलॉग डिलीवरी टाइमिंग भी शानदार है। जब हैरी मेट सेजल के अब तक जितने भी ट्रेलर रिलीज हुए हैं, उनमें से पांचवें नंबर का ट्रेलर इस ट्रेलर सीरीज में शीर्ष पर जगह बनाने में कामयाब हुआ है।
ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि 4 अगस्त 2017 को रिलीज होने जा रही फिल्म जब हैरी मेट सेजल दर्शकों को बोर तो नहीं होने देगी क्योंकि शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा की ट्यूनिंग और बेवकूफियों के कारण पैदा होने वाली परिस्थितियां फिल्म को मजेदार बनाए रखेंगी। बाकी तो राम ही राखै।