मुम्बई। फिल्म रॉय से बॉलीवुड में डेब्यु करने वाली ईरानी मूल की अभिनेत्री मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्ता के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज करवायी है। छह महीने पहले ही बिग बॉस पूर्व प्रतियोगी मंदाना करीमी वैवाहिक सूत्र में बंधी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गौरव गुप्ता और उसका परिवार मॉडल मंदाना करीमी पर धर्म बदलने और अभिनय छोड़ने के लिए दबाव डाल रहा था। सात हफ्तों से मंदाना करीमी अपने ससुराल में नहीं गई क्योंकि उसका गृह प्रवेश कथित तौर पर प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इस मामले में कथित तौर पर कानूनी कार्रवाई करते हुए बिग बॉस पूर्व प्रतियोगी मंदाना करीमी ने अपने पति गौरव गुप्ता से गुजारा भत्ता के लिए 10 लाख रुपये और कैरियर नुकसान व मानसिक प्रताड़ना के लिए 2 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग रखी है।
गौरतलब है कि मंदाना करीमी ने मॉडलिंग और अभिनय में अपना कैरियर बनाने के लिए साल 2012 में भारत का रुख किया था। मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता ने जुलाई 2016 में सगाई की थी और जनवरी 2017 में ब्याह किया था। दोनों के ब्याह की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी।
हालांकि, इस मामले में गौरव गुप्ता या उनके परिवार की ओर से कोई बात सामने नहीं आई है।
बता दें कि अभिनेत्री मंदाना करीमी पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम खाते के जरिये अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए अपनी फीलिंग को जाहिर कर रही थीं।
लेकिन, दो दिन पहले ही अभिनेत्री मंदाना करीमी ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखा, ‘प्यार अनादर को सहन करने का कारण नहीं है।’