मुम्बई। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म देसी बॉयज के गाने ‘सुबह होने न दे’ से सुर्खियों में आई ब्राजील अभिनेत्री ब्रुना अब्दुल्लाह अपनी बोल्ड फोटो पोस्ट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
हाल ही में ग्रांड मस्ती और जय हो अभिनेत्री ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर एक ब्रा-लेस फोटो शेयर की है। इस फोटो में ब्रुना अब्दुल्लाह ने पतलून और जॉकेटनुमा टॉप पहना हुआ है।
फोटो शेयर करते हुए ब्रुरा अब्दुल्लाह ने लिखा, ‘मैं नियति में विश्वास करती हूं! पिछले सप्ताह का टेस्ट शूट, जो एक अद्भुत टीम के साथ किया।’
इससे पहले भी ये तो टू मच हो गया अदाकारा ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपने सोशल मीडिया पर टॉपलेस फोटो शेयर की थी, और उस समय ब्रुना अब्दुल्लाह ने लिखा था।