मुम्बई। सब्बीर खान निर्देशित और एक्शन व डांस एक्टर टाइगर श्रॉफ, निधि अग्रवाल और नवाजुद्दीन सिद्दिकी अभिनीत फिल्म मुन्ना माइकल आज बड़े पैमाने पर रिलीज होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार मुन्ना माइकल भारत में 3000 और विदेश में 400 स्क्रीनों पर रिलीज होगी। विश्व भर में 3400 स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही मुन्ना माइकल एक एक्शन, डांस और रोमांस कॉकटेल फिल्म है।
More News
फिल्म मुन्ना माइकल भारत से पहले यूएआई में रिलीज हो चुकी है। इस बारे में फिल्म समीक्षक उमेर संधू का कहना है कि फिल्म मुन्ना माइकल पैसा वसूल और मनोरंजन से भरपूर है। उमेर संधू ने इस फिल्म को पांच में से साढ़े तीन स्टार दिए हैं।
First Review #MunnaMichael from UAE ! Paisa Vasool Mass Entertainer of the Year. @iTIGERSHROFF @Nawazuddin_S Steals the Show. 3.5*/5*. pic.twitter.com/6RkjkBUCxI
— Umair Sandhu (@sandhumerry) July 20, 2017
गौरतलब है कि इस फिल्म से निधि अग्रवाल बॉलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ एक स्ट्रीट डांस ब्वॉय के रूप में नजर आएंगे जबकि नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टाइलिश डॉन के रूप में।
सब्बीर खान और टाइगर श्रॉफ इससे पहले हीरोपंती और बागी में साथ काम कर चुके हैं और मुन्ना माइकल इस जोड़ी की तीसरी फिल्म है।