मुंबई। जी हां, अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ अगले साल ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की आधिकारिक रिलीज तिथि सामने आ चुकी है।
फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जारी पोस्ट में कहा गया, ‘अक्षय और भूमि अभिनीत फिल्म दुनियाभर में अगले साल 2 जून को रिलीज होने जा रही है। श्रीनारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ व्यंगात्मक तरीके से बनाई गई प्रेम कहानी है।”
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने एक प्रशंसक के पोस्ट की प्रतिक्रिया में कहा, “दोस्तों, एक बड़ी ख़बर है।”
गजब! अक्षय कुमार को देना पड़ा शादी से पहले मर्द होने का सबूत
चर्चा है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार कुंडली दोष को दूर करने के लिए एक भैंस से शादी करते हुए नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग मथुरा के पास चल रही है। दरअसल, यह एक व्यंगात्मक फिल्म होगी, जो टॉयलेट न होने की वजह से होने वाली पति पत्नी की कलह को अलग अलग अंधविश्वासों से जोड़ेगी।