मुम्बई। फिल्मकार रोहित शेट्टी निर्देशित गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आएंगीं।
इस बात की पुष्टि करते हुए अजय देवगन ने अपने ट्विटर खाते पर कहा, ‘क्रेजी गोलमाल परिवार में परिणीति चोपड़ा तुम्हारा स्वागत है।’
उधर, परिणीति चोपड़ा ने ट्विट के माध्यम में खुशी प्रकट करते हुए कहा, ‘शुक्रिया, मैं इस परिवार का हिस्सा बनने पर बहुत उत्साहित हूं।’
फिल्मकार रोहित शेट्टी निर्देशित गोलमाल 4 दीवाली 2017 पर रिलीज होगी जबकि पहले दिन अजय देवगन की सन्स ऑफ सरदार रिलीज होने की संभावना थी।
परिणीति चोपड़ा से पूर्व इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन आलिया भट्ट इसके लिए उत्साहित नजर नहीं आईं।