मुंबई। बड़े पर्दे पर अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ चुकीं काजोल ने पुरस्कार के बारे में एक बयान बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है।
गौरतलब है कि काजोल को फिल्म उद्योग में उनके काम के लिए वर्ष 2011 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
काजोल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “मुझे पुरस्कार की चाहत नहीं है। मैंने कभी पुरस्कार के लिए प्रार्थना नहीं की। पुरस्कार लेने पर लोगों के समूह के सामने ऊंचाई पर खड़े होना है। यह महज कुछ पल की संतुष्टि देते हैं। पांच साल बाद यह आपकी सेल्फ पर एक मूर्ति की तरह रखा होता है। हां, लोग इसे याद रखते हैं, इससे ज्यादा कुछ नहीं।”
‘दिलवाले’ अभिनेत्री का मानना है कि फिल्में बनाना हमेशा एक कठिन प्रक्रिया है। अभिनेत्री जल्द ही एकल मां की भूमिका निभाती हुईं नजर आएंगीं। -आईएएनएस