मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को एक बुरी लत ने पकड़ लिया है। और आमिर खान इस लत को बिलकुल पसंद नहीं करते हैं। इसलिए जल्द छोड़ने की बात भी कह रहे हैं।
दरअसल, 23 दिसंबर को आमिर खान की फिल्म दंगल रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर आमिर खान काफी नर्वस हैं। ऐसे में आमिर खान ने एक बार फिर से धूम्रपान शुरू कर दिया है।
हाल में दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता आमिर खान ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक बार फिर से धुम्रपान शुरू कर दिया है। हालांकि, वे इसको बिलकुल पसंद नहीं करते और खुश भी नहीं। लेकिन, फिल्म रिलीज होने वाली है और ऐसे में वे बहुत अधिक नर्वस हैं। और इसी कारण इस लत की पकड़ में आ गए। हालांकि, जल्द छोड़ देंगें।