मुंबई। शाह रुख खान और माहिरा खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ के निर्माता रितेश सिधवानी ने कहा कि फिल्म के प्रचार में अगर पाकिस्तानी अभिनेत्री की जरूरत पड़ी तो उन्हें भारत जरूर लाया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान सिधवानी से यह पूछे जाने पर कि ‘रईस’ के प्रचार के लिए क्या माहिरा खान होंगी?
इस पर उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब हम फिल्म का प्रचार शुरू करेंगे, और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जरूर लाएंगे।”
उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इसके लिए सरकार द्वारा कोई प्रतिबंध होगा और उनका वीजा जारी करने में कोई समस्या होगी।”
रईस 1980 के दशक के गुजरात पर आधारित है, जिसकी कहानी एक शराब तस्कर रईस खान के इर्द-गिर्द घूमती है।
यह फिल्म फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है। राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी प्रमुख भूमिका में हैं। -आईएएनएस