मुंबई। किसी ने सही कहा कि शौक बड़ी चीज है। कॉमिक्स पढ़ने के शौक ने ही शाह रुख खान को दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने के लिए मजबूर कर दिया। हाल ही में, शाह रुख खान ने स्वयं निकलोडियन किड्स च्वॉइस पुरस्कार 2016 में इस बात का खुलासा किया। जहां शाह रुख खान को वार्षिक पुरस्कार किड्स आइकन के रूप में सम्मानित किया गया।
अभिनेता शाह रुख खान ने कहा, ‘जब मैं छोटा था, तो हमेशा बड़ा होना चाहता था और अब मैं बड़ा हो चुका हूं और मैं सचमुच अपने बचपन को याद करता हूं। मुझे लगता है कि यह हमारी जिंदगी का सबसे बेहतरीन वक्त होता है, जब हम बेफिक्र होते हैं।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘मुझे याद है कि मैं अपनी पसंदीदा लोटपोट कॉमिक्स खरीदने के लिए रिश्तेदारों व दोस्तों से उधार लेता था, मैं इसका बहुत शौकीन था। यहां तक की मैं थके होने के बावजूद कार्टून देखना पसंद करता हूं। मैं घर में बिस्तर पर जाने से पहले पहले से रिकॉर्ड किए गए कार्टून देखता हूं।’
निकलोडियन किड्स च्वॉइस पुरस्कार 2016 का प्रसारण निक पर 1 जनवरी, 2017 को होगा। इसमें अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट भी दिखाई देंगे। -आईएएनएस