मुम्बई। एक्शन हीरो विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म कमांडो 2 हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। फिल्म निर्माताओं की तरफ से इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
फिल्म कमांडो 2 में विद्युत जामवाल के अलावद अदा शर्मा भी अहम किरदार हैं, जो सुपरहिट तेलुगू फिल्म क्षणम में अभिनय कर चुकी हैं।
फिल्म निर्माता विपुल शाह ने जारी एक बयान में कहा, ‘ज्यादातर एक्शन फिल्में तेलुगू और तमिल में डब होती हैं क्योंकि दक्षिण भारतीय सिने प्रेमी एक्शन फिल्मों को पसंद करते हैं। और कमांडो 2 में तो जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस हैं। इसके अलावा अदा शर्मा को तेलुगू दर्शक एक बार फिर एक्शन करते हुए देखना चाहेंगे।’
कमांडो ए वन मैन आर्मी के सीक्वल कमांडो 2 का निर्देशन देवन भोजानी ने किया है, जो मशहूर टेलीविजन अभिनेता हैं। काले धन पर केंद्रित एक्शन फिल्म ‘कमांडो 2’ 3 मार्च को रिलीज होने जा रही है।