मुम्बई। जयपुर स्थित आमेर महल के जयगढ़ किले में करणी सेना द्वारा फिल्म पद्मावती के सेट पर किए हंगामे के बाद फिल्म पद्मावती के कलाकार दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह ने मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
फिल्म पद्मावती में राजा रतन सिंह की भूमिका निभाने वाले शाहिद कपूर ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बहुत बहुत बुरा। अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं। हिंसा अस्वीकार्य है। इस घटना ने मुझे झटका दिया है।’
एक अन्य ट्विट में अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा, ‘संजय लीला भंसाली ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं, जिन पर देश को नाज करना चाहिये। तुम जानोगे, जब तुम पद्मावती का गौरव देखोगे, जो वो इसके लिए लाते हैं। मुझे अफसोस है कि घटना के समय मैं उनके साथ नहीं था।’
रानी पद्मावती की भूमिका अदा करने वाली दीपिका पादुकोण ने लिखा, ‘सदमे में हूं! कल शुक्रवार की घटना से गहरा दुख हुआ है। पद्मावती के तौर पर मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि इतिहास के साथ बिल्कुल छेड़छाड़ नहीं की गई। हमारा प्रयास केवल इस साहसी और शक्तिशाली महिला की कहानी को शुद्धता के साथ पूरे विश्व के साथ रखना है।’
फिल्म पद्मावती में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने लिखा, ‘एक टीम के रूप में हम राजस्थान और राजपूत समुदाय के लोगों की संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पद्मावती का निर्माण कर रहे हैं।’
एक अन्य ट्विट में रणवीर सिंह ने कहा, ‘संजय लीला भंसाली देश के बहुत ही समझदार और प्रामाणिक फिल्मकार हैं, और वह किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहेंगे। जो हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि राजस्थान के लोग बात को समझेंगे और हमारे इरादों से सहानुभूति रखेंगे और हमें अपना समर्थन देंगे।’