मुम्बई। अभिनेता ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म काबिल के रिलीज होने के बाद पाकिस्तान में फिल्म रईस के रिलीज होने का इंतजार किया जा रहा था। लेकिन, पाकिस्तान फिल्म सेंसर बोर्ड ने माहिरा खान और शाह रुख खान अभिनीत फिल्म रईस को रिलीज करने पर रोक लगा दी है।
सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन न्यूज ने रिपोर्ट दी है कि रईस पर प्रतिबंध लगाने की वजह फिल्म में इस्लाम की गलत छवि दिखाना, मुसलमानों के एक विशेष संप्रदाय को गलत तरीके से पेश करना और मुसलमानों को अपराधी और आतंकवादी के रूप में दिखाया जाना है।
जानकारी के अनुसार शाह रुख खान और माहिरा खान अभिनीत फिल्म ‘रईस’ रविवार को पाकिस्तान में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म में ‘मुसलमानों के अनुचित चित्रण’ के चलते सेंसर बोर्ड द्वारा सोमवार को इसे प्रतिबंधित कर दिया गया।
गौरतलब है कि फिल्म रईस अहमदाबाद के अब्दुल लतीफ नामक शराब माफिया के जीवन से प्रेरित है, जिसको बाद में गुजरात पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था।