मुम्बई। जी हां, एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट काफी गुस्से में नजर आ रही हैं। दरअसल, यह वीडियो फ्लाइट के अंदर का है। इस वीडियो में आलिया भट्ट पैसेंजर को खूब खरी खरी सुनाती नजर आ रही हैं।
दरअसल, इस वीडियो में अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने सामान के साथ फ्लाइट में फोन पर अपनी मां से बात करते हुए अपनी रिजर्व सीट की ओर बढ़ती हैं। लेकिन, उस सीट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति पहले से बैठा हुआ, जो आलिया भट्ट को अपनी दूसरी जगह वाली सीट पर बैठने का अनुरोध करता है।
आलिया भट्ट इसके लिए सहमत हो जाती है। लेकिन, उस सीट पर आलिया भट्ट को कुछ असहजता महसूस होती है, जिसके बाद आलिया भट्ट अपनी पुरानी सीट मांगती है तो बुजुर्ग पैंसेजर बातों बातों में तंज कसने लगता है। बस फिर क्या! आलिया भट्ट भड़क जाती हैं और खरी खरी सुना डालती हैं।
असल में वीडियो में कैद किस्सा आलिया भट्ट की रियल जिंदगी का नहीं बल्कि रील जिंदगी है। यह वो सीन है, जो डियर जिंदगी के लिए शूट तो किया गया। लेकिन, बदकिस्मती से फाइनल प्रिंट का हिस्सा न बन सका। और अब इसको निर्माता कंपनी की ओर से जारी किया गया है।