मुंबई। जैसा कि हम सब जानते हैं कि फिल्म एक था टाइगर कबीर खान ने निर्देशित की थी और अब इसके सीक्वल टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर निर्देशित करने जा रहे हैं। ऐसे में फिल्मकार कबीर खान की प्रतिक्रिया जानना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है।
तो चलिये… हम बताते हैं कि एक था टाइगर के सीक्वल को लेकर ट्यूबलाइट निर्देशक कबीर खान क्या कहते हैं?
इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर फिल्मकार कबीर खान, जो किरोड़ीमल कॉलेज के ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु धन एकत्रित करने संबंधित आयोजित बैठक में पहुंचे थे, ने कहा, ‘इस फिल्म की शुरूआत मैंने की थी और अली अब इसका सीक्वल बना रहे हैं। मैं उनके लिए बेहद खुश हूं। वह मेरे सहायक निर्देशक थे और मेरे एक अच्छे दोस्त भी हैं।’
एक था टाइगर निर्देशक ने बात जारी रखते हुए कहा, ‘यशराज फिल्म्स के पास इस फिल्म के सीक्वल के निर्माण का अधिकार है और इसीलिए, अली सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘एक था टाइगर’ फिल्म के सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं।’
सीक्वल के निर्माण के लिए किसी प्रकार का सुझाव देने के सवाल पर कबीर ने कहा, ‘मैंने सुझाव नहीं दिए। जो किरदार पहली फिल्म में थे, वे इस फिल्म में भी होंगे। केवल, कहानी बदल जाएगी और इसे अली बना रहे हैं।’
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म की शूटिंग मोरक्को में हो रही है और यह 22 दिसंबर को रिलीज होगी।
-आईएएनएस/फिल्मी कैफे