मुम्बई। हमको हालांकि धारावाहिक और फिल्मों की शुरूआत में Disclaimer अर्थात चेतावनी देखने की आदत हो गई है। लेकिन, पहली बार किसी फिल्म ट्रेलर की शुरूआत में Disclaimer देखकर थोड़ा सा अजब लेगा।
जी हां, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्मकार राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म सरकार 3, जो सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है, के ट्रेलर में भी Disclaimer लगाने का आदेश दिया है।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को फिल्म के कुछ सीन और संवाद ठाकरे परिवार से प्रेरित लगते हैं और उनकी छवि को उभारते हैं। ऐसे में कोई विवाद खड़ा न हो इसलिए बोर्ड फिल्म ट्रेलर में भी Disclaimer चाहता है कि यह सारे किरदार काल्पनिक हैं और इसका जिंदा और मृत व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है।
उधर, सरकार 3 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की चिंताओं को निर्माता निर्देशक भली भांति समझते हैं। इसलिए उनको ट्रेलर में चेतावनी लगाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। फिल्म सरकार 3 का ट्रेलर जल्द रिलीज होगा।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई थी।