मुम्बई। भले ही समय के साथ साथ वरुण धवन का स्टारडम बढ़ता जा रहा है और बॉक्स आॅफिस पर भी फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं। लेकिन, फिर भी अभिनेता वरुण धवन एक मामले में अपने पिता डेविड धवन और रोहित धवन को संतुष्ट नहीं कर पा रहे।
दरअसल, डेविड और रोहित की तरह वरुण धवन में भी फिल्म निर्देशन में कदम रखना चाहते हैं। हालांकि, वरुण धवन अपने पिता और भाई की तरह कॉमेडी फिल्मों में हाथ नहीं अजमाना चाहते।
एक लीडिंग वेबसाइट के साथ विशेष बातचीत के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि उन्होंने दो पटकथाएं लिखी थी, जो उनके पिता और भाई को अच्छी नहीं लगी।
मगर, वरुण धवन का कहना है कि फिर भी वह भविष्य में फिल्म निर्देशन में कदम रखेंगे और गंभीर विषय पर फिल्म बनाएंगे।
वरुण धवन ने कहा, ’फिल्म का निर्माण और निर्देशन करेंगे यदि जरूरत पड़ी तो अभिनय करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।’
हालांकि, इससे पहले वरुण धवन कपिल शर्मा के शो में खुलासा कर चुके हैं कि उनके पिता की नजर में वह हमेशा फिल्म आंखें के गोविंदा और चंकी पांडे जैसे बेटे हैं, जो नालायक होने के बावजूद पिता के सामने काबिल होने के लिए तिक्कड़म लड़ाते रहते हैं।