मुम्बई। श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मॉम और रवीना टंडन अभिनीत फिल्म मातृ के पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। हालांकि, श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मॉम का पोस्टर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ जबकि रवीना टंडन की मातृ का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ।
मातृ और मॉम के पोस्टर में एक ही चेहरा है, और वो भी नायिका का चेहरा। मॉम के पोस्टर के मॉम को अलग अलग भाषाओं में लिखा है, तो मातृ के पोस्टर में मातृ को अलग अलग भाषाओं में लिखा है।
बस फर्क इतना है कि एक में रवीना टंडन का चेहरा है तो दूसरे में श्रीदेवी का। श्रीदेवी थोड़ी सी परेशान मां जबकि रवीना टंडन थोड़ी सी उग्र मां लग रही हैं।हालांकि, इस समानता को निर्माता निर्देशक संयोग मानते हैं।
गौरतलब है कि श्रीदेवी अभिनीत फिल्म मॉम 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी जबकि रवीना टंडन अभिनीत मातृ 21 अप्रैल 2017 को रिलीज होने जा रही है।
पिछले साल कुश्ती पर आधारित दो बड़ी फिल्में सुल्तान और दंगल रिलीज हुई थीं तो इस बार मां पर आधारित दो फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।