मुम्बई। संभवत भारत चीन रिश्तों पर आधारित सुपर स्टार सलमान खान अभिनीत फिल्म ट्यूबलाइट, जिसका सिने प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है, विशेषकर सलमान खान के प्रशंसकों को, ने रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं।
ख़बर है कि ईद 2017 के मौके रिलीज होने जा रही सलमान खान अभिनीत और कबीर खान निर्देशित फिल्म ट्यूबलाइट के भारत भर (मध्य भारत को छोड़कर) में वितरण अधिकार एक रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिके हैं।
बॉलीवुड टैबलॉयड की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्यूबलाइट के भारत भर में विवरण अधिकार एनएच स्टूडियोज ने 132 करोड़ रुपये में खरीदे हैं जबकि फिल्म ट्यूबलाइट को मध्य भारत में सलमान खान के पिता सलीम खान अपने एक अन्य दोस्त आदित्य चौकसी के साथ मिलकर रिलीज करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले रोहित शेट्टी अभिनीत फिल्म दिलवाले के विवतरण अधिकार 125 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कीमत पर बिके थे। हाल ही में ख़बर थी कि इसी स्टूडियोज ने शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म द रिंग के वितरण अधिकार 125 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।