मुंबई। अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म को झारखंड के मैकलुस्कीगंज नगर में फिल्माया गया है।
कोंकणा ने ट्विटर पर लिखा, “मैकलुस्कीगंज में हमारी फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ की शूटिंग पूरी हो गई है।”
Just wrapped the shoot of our film A Death in the Gunj in McCluskiegunj! pic.twitter.com/ryDWlEuUq7
— Konkona Sensharma (@konkonas) March 6, 2016
अभिनेत्री ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह काली कमीज व जींस पहने नजर आ रही हैं।
कोंकणा सेन निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मेसी, कल्कि कोचलिन, गुलशन देवैया, तनुजा मुखर्जी और ओम पुरी जैसे कलाकार हैं। इसके अलावा फिल्म में तिलोत्तमा शोम और रणवीर शौरी भी हैं। (आईएएनएस)