Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsअभिनेता विनोद खन्‍ना का देहांत, मुम्‍बई में ली अंतिम सांस

अभिनेता विनोद खन्‍ना का देहांत, मुम्‍बई में ली अंतिम सांस

मुम्‍बई। लंबे समय से बीमार चल रहे अभिनेता और राजनेता विनोद खन्‍ना ने गुरूवार को मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में उपचाराधीन अंतिम सांस ली।

कहा जा रहा है कि 70 वर्षीय अभिनेता विनोद खन्‍ना कैंसर रोग से पीड़ित थे। पिछले दिनों इलाज के लिए विनोद खन्‍ना को मुम्‍बई के एक अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था।

इस दौरान विनोद खन्‍ना की एक तस्‍वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें अभिनेता काफी कमजोर नजर आ रहे थे। हालांकि, अभिनेता परिजनों ने उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की उम्‍मीद प्रकट की थी।

अभिनेता विनोद खन्‍ना ने विलेन और सह अभिनेता के रूप में अभिनय पारी की शुरूआत की थी। लेकिन, विनोद खन्‍ना जल्‍द ही सिने प्रेमियों के दिल अजीज अभिनेता बन गए थे।

अभिनेता की पहली फिल्‍म मन का मीत और अंतिम संभवत फिल्‍म एक थी रानी ऐसी भी है, जो 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म में अभिनेता हेमा मालिनी के साथ नजर आए थे।

गौर तलब है कि विनोद खन्ना का जन्म 7 अक्टूबर, 1946 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ था लेकिन विभाजन के बाद अभिनेता का परिवार मुंबई आकर बस गया था।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments