कभी खुशी कभी गम में बाल कलाकार के रूप में आईं थी नजर
मुम्बई। करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर के बचपन का किरदार निभाने वाली मालविका राज कैप्टन नवाब में इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।
मिली जानकारी के अनुसार मालविका राज मध्य अक्टूबर में फिल्म कैप्टन नवाब की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि, उससे पहले अभिनेत्री मालविका राज उर्दू और पंजाबी सीखने पर जोर दे रही हैं। इतना ही नहीं, बहुत जल्द इमरान हाशमी भी उर्दू और पंजाबी सीखने के लिए उनके साथ कोचिंग लेंगे।
बता दें कि इमरान हाशमी फिल्म कैप्टन नवाब की शूटिंग मालविका राज से पहले शुरू कर सकते हैं और फिल्म की शूटिंग मुम्बई में होगी। फिल्म के शूटिंग शेडयूल को देखते हुए लगता है कि फिल्म अगले साल ही रिलीज होगी। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक अलग रूप में नजर आएंगे और यह इमरान हाशमी की होम प्रोडक्शन फिल्म है।