मुम्बई। हिंदी मीडियम जैसी स्लीपर हिट देने के बाद फिल्म अभिनेता इरफान ख़ान अपनी अगली एक और देसी तड़का फिल्म करीब करीब सिंगल के साथ सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता इरफान ख़ान और मलयालम अदाकारा पार्वती अभिनीत फिल्म करीब करीब सिंगल 10 नवंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म करीब करीब सिंगल के मनमोहक पोस्टर जारी किए गए।
तनुजा चंद्रा निर्देशित फिल्म करीब करीब सिंगल में इरफान ख़ान के सामने मलयालम अदाकारा पार्वती को उतारा गया है। पार्वती इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यु करने जा रही हैं, हालांकि, पार्वती मलयालम सिनेमा का जाना माना नाम हैं।
फिल्म करीब करीब सिंगल एक लव स्टोरी है, जो एक यात्रा पर निकले दो लोगों के बीच घटित होती है। फिल्म की शूटिंग बीकानेर, ऋषिकेश और गंगटोक में की गई है।