मुम्बई। भारतीय संगीत जगत में अलग स्थान हासिल करने वाले और पद्मश्री सम्मान से सम्मानित गायक कैलाश खेर की पत्नी शीतल भान आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हैं।

जी हां, इस बात का खुलासा हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक साक्षात्कार के दौरान स्वयं 33 वर्षीय लेखिका शीतल भान खेर ने किया है।
फिल्म संवाददाता रोहित वत्स को दिए एक इंटरव्यू में लेखिका शीतल भान बताती हैं, ‘किशोर अवस्था में स्वयं को संभालना मुश्किल हो सकता है। मैंने केवल एक बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। बाकी समय यह केवल खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा था। जब मैंने आत्महत्या करने की कोशिश की उस समय मैं 15 साल की थी। यह उस समय घटित हो रहा था, जब मेरा शोषण किया जा रहा था। मेरे पास कोई नहीं था, जिसके पास मैं जा सकती थी, और कुछ कह सकती थी।’

इंटरव्यू के दौरान शीतल भान खुलासा करते हुए कहती हैं, ‘मैं बाल यौन शोषण का शिकार हो चुकी हूं। दुर्भाग्य से, हमारे परिवारों और समाज में शरीर को लेकर या अच्छे बुरे स्पर्श को लेकर बात करने का चलन नहीं था। मानसिक अशांति, असुरक्षा और भय कई सालों तक पीछा करता रहा।’
शीतल भान कहती हैं, ‘मैं कॉलेज गई। मुझे कुछ प्रभावित करने वाले अच्छे लोग मिले। और आज मैं उन लोगों के कारण जीवित हूं।’
शीतल भान ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा, ‘अपने बच्चे पर बेहद ध्यान दें। उनकी हरकतों और आदतों को ध्यानपूर्वक देखें।’












