मुम्बई। स्टैंडअप कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा अभिनीत फिल्म फिरंगी का पहला वीडियो और टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है।
बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा अभिनीत फिल्म फिरंगी का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो काफी पसंद किया गया था।
सुनिधि चौहान की आवाज में ओए फिरंगी गीत काफी बढ़िया लग रहा है। इस गाने का संगीत जतिंद्र शाह ने तैयार किया है।
डॉ. देवेंद्र काफिर द्वारा लिखा गाना ओए फिरंगी अंग्रेजों की पुलिस में भर्ती होने वाले एक युवक के प्यार में पड़ी युवती के जज्बातों को बयान करता है। संगीत काफी शोर शराबे वाला लगता है। हालांकि, गीत के अंतरे काफी खूबसूरती से लिखे गए हैं।
24 नवंबर 2017 को रिलीज होने वाली फिल्म फिरंगी का ओए फिरंगी गाना कपिल शर्मा और इशिता दत्ता पर फिल्माया गया है।