मुम्बई। एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक बढ़ो बहू में लीड भूमिका निभाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री रीताशा राठौड़ ने शरीर को लेकर छींटाकशी करने वालों को करारा जवाब देते हुए टेलीविजन जगत से निवेदन किया है कि ऐसे, जो महिला को शर्मिंदगी महसूस करवाने की जगह सम्मान महसूस करवाएं, विषयों पर खुलकर बात करें।
हाल ही में टेलीविजन अभिनेत्री रीताशा राठौड़ द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की एक पोस्ट के मुताबिक, ‘टीवी शो बढ़ो बहू के एक एपिसोड में कुश्ती करते हुए बढ़ो की कमीज फट जाती है और उसकी ब्रा स्ट्रिप दिखने लगती है। कुछ लोग बढ़ो को शर्मिंदगी महसूस करवाने लगते हैं। लेकिन, बढ़ो का खुले ख्यालात का परिवार उसका साथ देता है।’
टेलीविजन अभिनेत्री आगे कहती हैं, ‘मेरे शो के बारे में मुझे यह बात काफी अच्छी लग रही है। इस तरह छोटे छोटे तरीकों से हम चीजों को आगे बढ़ा रहे हैं। मुझे लगता है कि दूसरे निर्माताओं और एक्टर्स को भी इस तरह का जागरूकता फैलाने वाला सामग्री अपने कार्यक्रम में शामिल करनी चाहिये।’
बढ़ो बहू अदाकारा कहती हैं, ‘उसकी कमीज फटी और उसकी ब्रा स्ट्रिप दिखती तो क्या हुआ? आओ इसको सामान्य बात बनाते हैं। इसमें शर्म की बात नहीं है यार। हां, हम ब्रा पहनते हैं! और हां हमारे स्तन हैं। इन स्तनों में स्तन ग्रंथियां होती हैं जो नवजात बच्चों को पोषण देती हैं।’
इस बारे में फुसफुसा कर बात करने की आदत को ठोकर मारते हुए रीताशा राठौड़ कहती हैं, ‘यह कोई शर्म की बात नहीं है, मुझे इस बारे में फुसफुसा कर मत बताइए ताकि मैं शर्मिंदा हूंं। ठीक है यार, औरत हूं, स्तन हैं, ब्रा पहनती हूं, थोड़ा दिख गया तो क्या? ठरकी नजरों से मत देखो यार। या देखना है तो घूर कर मत देखो। थोड़े सभ्य बनो, महिलाओं की इज्जत करो। हमारे शरीर, हमारी यौनिकता का सम्मान करो और उसको सब कुछ मत बनाओ। बहुत ज्ञान हो गया। अब मैं आपको एक स्तन से लबालब और अजीब से हल्की लाइट वाली सेल्फी आॅफर कर रही हूं। ताकि इस सब को सामान्य किया जा सके।’