मुम्बई। अभिनेता करण ओबेरॉय का Twitter Handle हैक होने का समाचार मिला है, जो इस समय अपनी आगामी फिल्म स्ट्रॉबेरी प्वाइंट के प्रचार कार्यक्रम में व्यस्त हैं।
जानकारी के अनुसार अभिनेता करण ओबेरॉय का Twitter Handle 22 नवंबर 2017 को हैक हुआ। इस समय अभिनेता गोवा में चल रहे फिल्मोत्सव में व्यस्त थे, जहां उनकी आगामी फिल्म स्ट्रॉबेरी प्वाइंट की स्क्रीनिंग होने जा रही है।
इस दौरान करण ओबेरॉय के पास उनके करीबी दोस्त का फोन आया और उसने करण ओबेरॉय को सूचित किया कि उनके Twitter Handle से उनकी एक महिला मित्र को एतराजजनक संदेश भेजे जा रहे हैं। अभिनेता ने मामले की सूचना मिलते ही अपनी आईटी टीम को सूचित किया, जिन्होंने बिना किसी देरी के खाते को अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद अभिनेता करण ओबेरॉय ने ट्विटर पर पोस्ट लिखते हुए कहा, “हे भगवान! कोई मेरा ट्विटर एकाउंट क्यों हैक करने चाहेगा????! सभी दोस्तों और शुभचिंतकों से कहना चाहता हूं कि अब सब ठीक है! सबको धन्यवाद!”
OMG! Why in the world would MY twitter be hacked ?????!
For all the folks here who were concerned, we are back in business! Thank you all!”— Karan Oberoi (@IAmKaranOberoi) November 22, 2017
करण ओबेरॉय के पब्लिसिस्ट विपुल जैन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभिनेता करण ओबेरॉय का Twitter Handle @IamKaranOberoi हैक जरूर हुआ था, मगर, हमारी आईटी टीम ने सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कोई बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। हालांकि, हमारी कार्रवाई से पहले हैकर करण ओबेरॉय के करीबी दोस्तों मित्रों को आपत्तिजनक संदेश और कंटेंट भेज चुका था।
ये पूछे जाने पर की क्या करण ओबेरॉय हैकर्स के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करने जा रहे हैं, विपुल जैन ने बताया कि “उनका लीगल एक्शन लेने का कोई इरादा नही है क्योंकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।”