नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नु ने पंजाबी फिल्म जगत में कदम रखने के संकेत दे दिए हैं। उम्मीद है कि अभिनेत्री जल्द ही किसी पंजाबी फिल्म में नजर आ सकती हैं।
तापसी पन्नू ने कहा, “पंजाबी परिवार से संबंधित होने के चलते मेरे माता-पिता का हमेशा से सपना रहा है कि मैं पंजाबी फिल्मों में काम करूं। और, अब मुझे कुछ अच्छी स्क्रिप्ट मिली हैं और अब मैं इस फिल्म उद्योग का हिस्सा बनना चाहती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं पहले ही चार भाषाओं में फिल्में कर चुकी हूं। यह देखकर अद्भुत अहसास होता है कि पंजाबी फिल्में विश्व स्तर पर अच्छा कर रही हैं।”
गौरतलब है कि दिल्ली में जन्मी अभिनेत्री तापसी पन्नू एक पंजाबी परिवार से संबंधित हैं। तापसी पन्नु वर्तमान में यहां फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, जिसमें मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी हैं। (आईएएनएस)