मुम्बई। देश विदेश में आयोजित होने वाले फिल्म उत्सवों में खूब सराहना बटोर चुकी हिंदी फिल्म जिहाद जल्द ही देश के सिनेमाघरों में पहुंचेगी। इस बारे में बात करते हुए फिल्म अभिनेता हैदर काजमी ने कहा, ‘फिल्म ‘जिहाद’ एक मैसेज ओरिएंटेड फिल्म है, जो जिहाद के सही अर्थ समझाती है।’
अभिनेता हैदर काजमी ने कहा, ‘सच तो यह है कि लोगों ‘जिहाद’ का असली अर्थ पता नहीं है। जिहाद शब्द हिंसा का प्रतीक बन चुका है, जबकि असल में तो जिहाद का मतलब होता है, अपने अंदर के क्रोध और शैतान को मारना। जिहाद की आढ़ में होने वाली हिंसा ने लोगों के बीच भ्रामक स्थिति पैदा कर दी है और फिल्म इसी स्थिति को साफ करने की कोशिश करती है।’
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘जिहाद’ ने फिल्म उत्सवों में विश्व स्तर पर काफी शानदार उपस्थिति दर्ज की है। बेहतरीन विषय पर बनी फिल्म जिहाद को फिल्म उत्सवों में काफी सराहना मिल रही है। इस फिल्म को मालटा वर्ल्ड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2017, मर्विक मूवी 2017 (लॉस एंजिलस), लॉस एंजिलस सिनेफेस्ट और सिनेमा लंडन फिल्म फेस्टिवल के अलावा टोरंटो इंटरनेशनल नोलिवुड फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है।
दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म के लिए हैदर काजमी को टोरंटो इंटरनेशनल नॉलिवुड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
राकेश परमार निर्देशित फिल्म जिहाद जल्द ही भारत में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर में हुई है। फिल्म जिहाद में अभिनेता हैदर काजमी के साथ लीड भूमिका में अभिनेत्री अल्फिया हैं।