Sunday, December 22, 2024
HomeGossip/Newsभूतिया बंगले में हुई इस हॉरर फिल्म की शूटिंग, हादसों के बाद...

भूतिया बंगले में हुई इस हॉरर फिल्म की शूटिंग, हादसों के बाद उठा पर्दा!

मुंबई। हॉरर शैली की फिल्मों में रोमांस और हास्य शामिल होने के कारण हॉरर फिल्मों की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। नतीजन, हॉरर फिल्मों को बॉक्स आॅफिस पर शानदार प्रतिक्रिया भी नहीं मिल रही है।

लेकिन, इस बीच हॉरर फिल्मों के दीवानों के लिए खुशख़बर यह है कि हॉरर फिल्मों का शुद्ध रूप जल्द ही हॉरर फिल्म द पास्ट में देखने को मिलेगा। दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म की शूटिंग भूतिया इमारत में की गई है।

पालघर के भूतिया बंगले में शूटिंग करने के ख्याल के बारे में पूछे जाने पर फिल्म निर्माता जसपाल सिंह और नीतेश कुमार ने कहा, ‘हमको एक ऐसे बंगले की तलाश थी, जिसमें भू—तल हो और यह सुनसान बंगला हमको फिल्म की शूटिंग के हिसाब से अच्छा लगा।’

अनुभव के बारे में बात करते हुए द पास्ट निर्माता ने बताया, ‘हमने 27 दिन का शूटिंग लक्ष्य रखते हुए फिल्म की शूटिंग आरंभ की। शुरूआती दिनों में तो सब कुछ अच्छा चलता रहा, लेकिन, कुछ दिनों बाद शूटिंग स्थल की तस्वीर बदलने लगी।’

निर्माताओं के अनुसार इस बंगले में उनको नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव दिखाई पड़ने लगा। दीवारों पर लगे बल्ब टूटने लगे। कैमरों के लैंसों में भी दरारें दिखने लगी। यहां तक कि कुछ ऐसा भी होने लगा, जो बिलकुल पैरों तले से जमीन खिसकाने वाला था, जैसे कलाकारों को डायरेक्टर की आवाज सुनाई देना, जबकि डायरेक्टर की ओर से कुछ भी नहीं कहा जा रहा था।

निरंतर घटनाएं होने के कारण फिल्म की शूटिंग को 27 दिन की बजाय 22 दिन में पूरा किया गया क्योंकि फिल्म से जुड़े कलाकारों को पता चलने लगा था कि यह असल में ही भूतिया बंगला है।

जगह न बदलने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए जसपाल सिंह बताते हैं कि जब हमको बंगले के बारे में असल जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि हमारा आर्ट डायरेक्टर बंगले में पूरा सामान जमा चुका था। बंगले को नया रंग करवाया जा चुका था। ऐसे में आर्थिक तौर पर भी नुकसान होने की संभावना अधिक थी।

हालांकि, हमने कुछ लोगों के ठहरने की व्यवस्था बंगले से बाहर एक होटल में करवा दी थी, ताकि किसी को शारीरिक या मानसिक तौर पर नुकसान न हो।

फिल्म निर्देशक गगन का कहना है कि उनकी फिल्म हॉरर फिल्मों के दर्शकों को पसंद आएगी। इस फिल्म को बनाते समय काफी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है। फिल्म की मांग के अनुसार संगीत डाला गया है।

गगन निर्देशित और जसपाल सिंह निर्मित हॉरर फिल्म द पास्ट मई महीने में रिलीज होगी।

-अनिल बेदाग

Anil Bedag
Anil Bedaghttps://filmikafe.com/author/anilbedag/
अनिल बेदाग स्‍वतंत्र फिल्‍म पत्रकार हैं, जो लंबे समय से फिल्‍मी कैफे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा अनिल बेदाग भारत के नामचीन मीडिया संस्‍थानों के साथ भी काम कर चुके हैं। anilbedag@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments