नई दिल्ली। फरहान अख्तर के साथ अपने संबंधों की अफवाहों पर बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं शुरूआत में बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर से अपने करीबी रिश्तों की अफवाहों को लेकर थोड़ी असहज थी, लेकिन अब इन खबरों पर बहुत हंसी आती है और दिलचस्प भी लगती हैं।”
उन्होंने कहा, ” यह हमारे काम का हिस्सा है। हालांकि, कुछ दिन ऐसे थे जब मैं पांच मिनट के लिए चिढ़ गई थी। और फिर हम सब हंसे और हमारे काम में लग गए, मुझे यह मनोरंजक लगा।”
‘रॉक ऑन’ के अभिनेता और उनकी सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट पत्नी अधुना ने इस साल की शुरुआत में परस्पर और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने की घोषणा की थी और खबर थी कि दोनों के अलगाव का कारण ‘वजीर’ में फरहान और अदिति का साथ काम करना था।
अदिति यहां शुक्रवार को अमेजॉन इंडिया फैशन वीक ऑटम-विंटर 2016 में डिजाइनर श्रुति संचेती के लिए वॉक करेंगी।
अफवाहों पर अभिनेत्री ने कहा कि अब उन्हें मनोरंजन-जगत में पांच साल हो गए हैं, लेकिन शुरुआत में इस तरह की बातें उन्हें प्रभावित करती थीं। (आईएएनएस)