Monday, December 23, 2024
HomeRegional Cinemasअगस्त में आयोजित होगा इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल, फिल्म एंट्री शुरू

अगस्त में आयोजित होगा इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल, फिल्म एंट्री शुरू

अहमदाबाद। पहला इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल पांच अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जो न्यू जर्सी, यूएस में आयोजित होगा।

इस फिल्म फेस्टिवल में गुजराती फिल्म निर्माता शॉर्ट फिल्म, फीचर फिल्म और दस्तावेजी फिल्म सुपुर्द कर सकते हैं। फिल्म सुपुर्द करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार नियमित एंट्री 10 मई 2018 को बंद हो जाएगी जबकि अन्य सारी एंट्रियां 30 मई 2018 तक बंद हो जाएंगी।

बता दें कि निर्माता निर्देशक अपनी फिल्म को फेस्टिवल में भेजने के लिए www.gujaratifilmfestival.com पर लॉगिन कर सकते हैं।

सभी एंट्रियों का पहला प्रीव्यू आॅनलाइन पोर्टल फिल्म फ्रीवे पर आयोजित होगा और चुनी गई फिल्मों को न्यू यर्सी फिल्म उत्सव में प्रदर्शित किया जाएगा।

अंतिम चरण में प्रवेश करने वाली फिल्मों को इंटरनेशनल गुजराती फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

फिल्म उत्सव निर्देशक उमेश शुक्ला ने जारी बयान में कहा, ‘इस फिल्म उत्सव का मुख्य मकसद गुजराती संस्कृति और सिनेमा को विस्तार देना है। फिल्म उत्सव फिल्मकारों को सम्मानित करने के साथ साथ उनको अंतरराष्ट्रीय सिनेमाई समझ प्रदान करने के​ लिए भी मदद करेगा।’

ज्यूरी में अरुणा ईरानी, जय वसवाड़ा, मधु राय और अनुराग मेहता शामिल हैं।

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments