मुम्बई। दबंग और सिंघम जैसी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज को कथित तौर पर हिंदी फिल्म जगत से आॅफर मिलने बंद हो चुके हैं।
इस बात का खुलासा फिल्म अभिनेता प्रकाश राज ने द प्रिंट को दिए एक इंटरव्यू में किया है। अभिनेता प्रकाश राज के मुताबिक जब से उन्होंने देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलना शुरू किया है, तब से उनको हिंदी फिल्म जगत से आॅफर मिलने बंद हो चुके हैं।
प्रकाश राज का दावा है कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल जवाब करने का नकारात्मक असर दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में देखने को नहीं मिला है।
बता दें कि इस समय अभिनेता प्रकाश राज भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कर्नाटक विधान सभा चुनावों में जमकर प्रचार कर रहे हैं।
दरअसल, प्रकाश राज और गौरी लंकेश के बीच संबंध अच्छे थे। संपादक और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर सरकार के रवैये ने प्रकाश राज को काफी क्षुब्ध कर दिया।