मुम्बई। हिंदी और तमिल फिल्म निर्देशक मणिरत्नम की अगली फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, मणिरत्नम किंग राजा राजा चोला के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का प्री—प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है। इस फिल्म के कार्ति, जय रवि, अमिताभ बच्चन और मोहन बाबू को साइन किया गया है।
लेकिन, बुरी ख़बर यह है कि इस फिल्म में पैसा लगाने वाले प्रोडक्शन हाउस लाइका प्रोडक्शन्स ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है।
इतना ही नहीं, इस प्रोडक्शन हाउस ने रोबो निर्देशक शंकर की अगली फिल्म भारतीयुडु 2 का निर्माण करने से भी इंकार कर दिया है।
ऐसे में सवाल उठता है कि मणिरत्नम की इस मेगा बजट फिल्म के लिए कौन सा प्रोडक्शन हाउस आगे आएगा?